गांव या शहर में खुले रखे बोरवेल के मुंह तो होगी कानूनी कार्यवाही , पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने सभी थानों को दिए निर्देश ।

आगर मालवा । देश में लगातार हो रहे बोरवेल हादसों के मद्देनजर आगर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने जिले में हादसों के बचाव के लिए बड़ा कदम उठाया , पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने जिले के सभी थानों पर आदेश जारी करते हुवे सभी बिट इंचार्ज को सभी गांवों में हुवे बोर की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी है , साथ ही एसपी ने जिले में बंद पड़े खुल्ले बोरवेल व चालू खुले बोरवेल को व्यवस्थित कवर कर हादसे ना हो इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं , वही इसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा कराए गए बोर को खुला कर रखा जाता है और उसमे कोई हादसे का शिकार होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक राकेश सगर द्वारा संबंधित थानों को दिया गया है । आपको बता दे की आए दिन खुले पड़े बोरवेलो में कई प्रकार के हादसे होते हैं जिसमे कई बार जन हनी भी होती हे जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर द्वारा ये सराहनीय कदम उठाया गया है

ब्यूरो रिपोर्ट आगर लाइव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088