उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा-हिम्मत सिंह जामली 

आगर मालवा। शनिवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। जिसमें खाद्य विभाग के जिले के अधिकारियों के साथ, खाद्य विभाग से जुड़े सभी क्षेत्र के सदस्यगण मौजूद रहे। औषधीय खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार ने बताया कि प्रत्येक उपभोक्ता को जागरूक होना होगा। आपके आसपास या कहीं पर भी मिलावट करने योग्य जानकारी हो तो विभाग को सूचित करें। साथी मिलावट की चीजों से कैसे बचा जा सकता है। जानकारी भी उपलब्ध करवाई।वहीँ जागरूक उपभोक्ता समिति के जिला अध्यक्ष हिम्मतसिंह जामली ने बताया कि मिलावट युक्त सामग्री को ना खरीदें, जो भी सामग्री बाजार से आपने उसका पक्का बिल जरूर ले। जिस को लेकर हऱ नागरिक उपभोक्ता को जागरूक होना ही पड़ेगा। यदि कोई दुकानदार एक्सपाइरी डेट निकलने के बाद भी सामग्री बेच रहा है तो तुरन्त उपभोक्ता हेल्प लाइन नम्बर लर शिकायत करें ।
कार्यक्रम में उपभोक्ता को किस तरह से जागरूक रहना चाहिए उन बिंदुओं पर विस्तार से बताते हुए प्रशासन एवम जागरूक उपभोक्ता संगठन के द्वारा उपभोक्ता जागरूकता पर किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी जी एल बोरासिया , खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार , जिला नापतोल अधिकारी दीपशिखा नागले , जागरूक उपभोक्ता संगठन के जिला अध्यक्ष हिम्मतसिंह जामली ,उपभोक्ता उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष सन्तोष शर्मा ,जे एस ओ आगर, एन एस युवेल , जे एस ओ नलखेड़ा, आनन्द कुमार चंगोड़ , अरविंद अहिरवार , योगेश कुमार शर्मा,हरिनारायण राठौर एडवोकेट भी मौजूद रहे। जागरूक उपभोक्ता समिति के प्रदेश अध्यक्ष सी एस ठाकुर ने दूरभाष पर बताया कि आज के समय में हर वह उपभोक्ता है जो बाजार से सामान खरीद कर लाता है. चाहे खाने का सामान हो, पीने का सामान हो . सभी की गुणवत्ता उत्तम होना अति आवश्यक है। हमारी उपभोक्ता जागरूक समिति लगातार बाजार में छोटे-छोटे कैंप लगाकर। कार्यशाला आयोजित कर, उपभोक्ताओं के उनके अधिकारों की जानकारी उपलब्ध करवाती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live