लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने पर प्रसन्न होकर नन्ही तनिष्का की माता ने मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद

 

आगर मालवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के द्वारा माता पिता चिंता से मुक्त हो रहे हैं लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पाकर बालिकाओं के माता-पिता प्रसन्न होकर कहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने हमारी लाडली बेटियों के भविष्य को संवार दिया है आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के ग्राम गुराडिया निवासी भगवती पति कैलाश कहती है कि हमारा घर व जीवन खुशियों से तब भर गया जब हमारे घर बिटिया तनिष्का ने जन्म लिया।
उनका कहना है कि बेटी के जन्म से पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हमे शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में मंगल दिवस के दौरान बता दिया था। वे कहती हैं कि जब बिटिया ने जन्म लिया तो तुरन्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने संपर्क कर बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित करने के लिए पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर बिटिया को पंजीकृत किया। वे कहती हैं कि उनकी बेटी तनिष्का को आज ग्राम गुराडिया में आयोजित विकास यात्रा के दौरान अतिथियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है वे कहती है कि योजना का लाभ प्राप्त हो जाने से अब बेटी के सुनहरे भविष्य व पढ़ाई को लेकर चिंता मुक्त महसूस कर रही हु इसके लिए में मुख्यमंत्री जी की बहुत बहुत आभारी हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088