उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन

 

 

आगर मालवा – शुक्रवार को स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती को पूर्ण कराने की मांग की

ज्ञापन सौंपने के बाद क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने बतलाया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त हैं,जिनके लिए
वित्त विभाग से बजट भी स्वीकृत हो चुका है उसके बावजूद भी अभी तक तृतीय काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है !

जिससे इन उम्रदराज पात्र अभ्यर्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताए जा रही है और यह बार-बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र सौंपने के लिए मजबूर हैं

प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन:

1.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के 3000 _3000 हज़ार रिक्त पदों में वृद्धि की जाए।

2.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू,संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,बायोलॉजी एवं कॉमर्स,रसायन शास्त्र,आदि के पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाए।

3.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।

4.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।

5.अतिरिक्त सूची /प्रतीक्षा सूची एवं सत्यापित सूची के समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।

समय पर मांगें पूर्ण ना होने पर पात्र अभ्यर्थियों द्वारा राजधानी भोपाल में बड़े स्तर पर आंदोलन करने के साथ-साथ सत्ता परिवर्तन की चेतावनी भी दी गई है !

ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से.दिनेश नागर, पूजा नागर, मयंक वर्मा, पूजा पांडे, सविता गौर, मंजू
मेवाड़ा ………….
सहित कई अभ्यर्थी उपस्थित रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live