एक दिवसीय क्ले आर्ट एवं फैब्रिक पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन |
आगर-मालवा
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आगर में हुनर एवं एम्बेसिंग स्किल के अंतर्गत एक दिवसीय क्ले आर्ट एवं फैब्रिक पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षु हषिता भटनागर ने विद्यार्थियों को क्ले आर्ट और फैब्रिक पेंटिंग की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।
रप्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने इस कार्यशाला को विद्यार्थियों के कलात्मक विकास में सहायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता को विकसित करने और नई कलात्मक तकनीकों को सीखने का अवसर प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. मनीषा शर्मा, रीना राजावत और शीतल जैन शामिल थीं। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी कलात्मक क्षमताओं को विकसित करने और नए कौशल सीखने का अवसर मिला।