कलेक्टर सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते हुए कलेक्टर ने निराकरण योग्य आवेदनों का तत्काल मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपकर समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में ग्राम कोहड़िया की रहने वाली अन्नूबाई ने आवेदन देकर बताया कि निजी भूमि पर आने जाने के एक मात्र शासकीय रास्ते को पड़ोसी कृषकों द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया है। जिससे कृषि संबंधी यंत्रों को लाने ले जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। अनावेदक व्यक्तियों द्वारा जेसीबी से खाई खुदवाकर पानी का बहाव भी मेरे खेत की तरफ किया गया है, बारिश का सभी पानी कृषि भूमि में आने से फसलों को नुकसान होगा। कलेक्टर ने तहसीलदार नलखेड़ा को मौके पर जाकर उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम भेंसौदा के शांतनुव्यास ने आवेदन देकर बताया कि उसके पिताजी गांव स्थित देवस्थान पर पूजा अर्चना का कार्य करते थे, पिताजी की मृत्यु के उपरांत उनकी जगह पूजा अर्चना का कार्य किया जा रहा है। पुजारी नियुक्ति आदेश प्रदान करवाया जाए। कलेक्टर एसडीएम सुसनेर को आवेदन निराकरण करने केनिर्देश दिए।
ग्राम अमला नानकार के ग्रामीणों ने शासकीय ट्यूबवेल में 2 हॉर्स पावर की विद्युत मोटर लगवाने हेतु आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हरिजन मोहल्लावासियों द्वारा शासकीय ट्यूबवेल से पेयजल के लिए पानी लिया जा रहा है, वर्तमान में एक हॉर्स पावर की विद्युत मोटर लगी है, जलस्तर नीचा होने से उक्त मोटर को कम क्षमता की वजह से पानी नहीं खींच सकती है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।शासकीय ट्यूबवेल से पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण जनों को पेयजल के लिए दूर क्षेत्र से पानी लाना पड़ रहा है। एक हॉर्स पावर की जगह दो हॉर्स पावर की विद्युत मोटर लगवाई जाए, जिससे पेयजल की समस्या का निदान हो सके। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को मौका मुआयना कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम गरबड़ा के ग्रामीणों द्वारा शासकीय गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की शासकीय गौचर भूमि पर अनावेदक ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर हंकाई- जुताई कर फासले ली जा रही है, गौचर भूमि नहीं होने से पशुधन सड़कों पर रहने को मजबूर है। गौचर भूमि चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करवाई जाए। कलेक्टर ने तहसीलदार बडौद को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।