राज्य मंत्री पंवार ने अंजलि सोंधिया को बधाई
सारंगपुर।राजगढ़ जिले से अंजली सौंधिया का यूपीएससी परीक्षा में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में चयनित हुआ हे। बताया जा रहा हे की पहले ही प्रयास में उन्होने ये मुकाम अपनी महनत से हासिल किया हे। ब्यावरा के विधायक एव राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने भी अंजलि को बधाई देकर कहा की आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है। साथ की सोंधिया राजपूत समाज का नाम गोरान्वित करने के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह जनपद अध्यक्ष आलोट ने भी बधाई ओर शुभ कामनाएं दी।