आगर मालवा। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना सुसनेर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 20 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ आगर द्वारा दिए गए ज्ञापन का खंडन करते हुए गुरुवार को एक ज्ञापन आँगनवाड़ी कि अन्य कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर, ज़िला परियोजना अधिकारी को सौपा। सुसनेर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने बताया गया कि परियोजना सुसनेर के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के विरुद्ध ज्ञापन में उल्लेखित आरोप निराधार एवं असत्य है परियोजना सुसनेर अंतर्गत परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन में सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाता है। तथा तकनीकी या अन्य प्रकार की व्यवहारिक समस्या आने पर समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्टेशनरी आदि सामग्री क्रय करने हेतु राशि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में जमा होती है। तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ही शासन के नियम अनुसार खर्च की जाती है। परियोजना सुसनेर में परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पात्रता होने पर अवकाश भी प्रदान किए जाते हैं किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाता। पूर्व में दिए ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ जिला आगर मालवा द्वारा दिए ज्ञापन में सेक्टर विशेष की कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी असंतोष के चलते हस्ताक्षर किए गए थे। परियोजना सुसनेर के अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों पर लगाए गए समस्त आरोप निराधार एवं असत्य है।