वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों का जवाब समय पर दें – कलेक्टर सिंह
सीएम हेल्पलाई न की लम्ब्ति शिकायत के निराकरण को प्राथमिकता दें
टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
आगर-मालवा। राज्य स्तर से विभागीय वीडियो कांफ्रेंस में दिए जाने वाले निर्देशों को सभी विभाग प्रमुख, गंभीरता से ले तथा जिला स्तर पर की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों का जवाब समय पर देना सुनिश्चित करें। किसी विभाग अंतर्गत टाइम लिमिट के पत्र पेंडिंग नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर अधिक शिकायते लंबित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत निराकरण को प्राथमिकता दी जाए, जो शिकायत निराकरण हो सकती उन्हें बिना देरी के निराकरण करें। मांग आधारित शिकायतें है, उन्हें फोर्स क्लोज करवाए। कलेक्टर ने जनसुनवाई के आवेदन एवं विभागीय लंबित पत्रों की जानकारी लेकर समय-सीमा में निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में तेज हवा एवं आंधी से कोई सरकारी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त तो नहीं हुई है, सभी अधिकारी देख ले। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को पुराने स्कूल भवनों की जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत सभी नगरीय निकाय सीएमओ को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों को राजस्व अभिलेख में दर्ज करवाने के राजस्व अधिकारियों तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रचलित नए जल स्रोतों का निर्माण, गहरीकरण, जीर्णोद्धार के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश सीएमओ व जनपद सीईओ को प्रदान किए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राही किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, केवाईसी का कार्य 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही राजस्व न्यायालय में लंबित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के तीन से छह माह के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दी दिए। । कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को आरआरसी जारी प्रकरणों में वसूली करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 प्लस वृद्धि जनों के आयुष्मान कार्ड की प्रगति, स्कूलों में नामांकन, बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम आगर किरण बरबडे, सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, प्रेमनारायण परमार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।