कानड़/चौमा। महर्षि दयानंद हाई स्कूल चौमा जिला शाजापुर के पूर्व छात्र अरुण मालवीय ने यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग जैसी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय ओर परिवार का नाम रोशन किया हे। अरुण आगर जिले के छोटे से गाँव मथुराखेड़ी के निवासी हे।उनकी सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया गया।अरुण मालवीय की पहली कक्षा से लगाकर दसवीं तक की पड़ाई आर्य समाज के द्वारा संचालित महर्षि दयानंद हाई स्कूल गुरुकुल चौमा में हुई है।अरुण लगनशील और मेहनती थे। अनुशासन में रहकर उन्होंने गुरुकुल स्कूल में छात्र के रूप में पढ़ाई की, अरुण ने महर्षि दयानंद हाई स्कूल में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में मेरिट लिस्ट में छठा स्थान पाकर स्कूल और परिवार को गोरावंतित किया था। उन्होंने कठिन मेहनत ओर निरंतर प्रयासों से यह मुकाम पाया हे। भोपाल में आयोजित भव्य समारहो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार की उपस्थिती में अरुण मालवीय को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के संचालक जगदीश आर्य, दरबार सिंह आर्य ने बताया कि स्कूल स्टाफ अरुण कि मेहनत से काफी खुश है। कहा कि यह सफलता विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। अरुण मालवीय प्रति रविवार को विद्यालय में होने वाले यज्ञ हवन आदि धार्मिक कार्यों में भी रूचि लेकर आते थे।भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में अरुण के माता-पिता भी शामिल हुए थे।