आगर मालवा, 27 नवंबर। राज्य आनंद संस्थान के द्वारा माह जनवरी- 2023 में संपूर्ण जिले में आनंद उत्सव के तहत खेलकूद गतिविधियों सहित सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा । यह निर्देश गत दिवस वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित मीटिंग में सीईओ राज्य आनंद संस्थान द्वारा दिए गए। उल्लेखनीय है कि विगत 2 वर्षों से कोविड के कारण आनंद उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, इस वर्ष जनवरी 2023 से पुनः प्रारंभ होगा ।
आनंद उत्सव की रूपरेखा तय करने एवं जिले में संचालित आनंद विभाग की गतिविधियों की समीक्षा हेतु गत दिवस आध्यात्मिक विभाग के नोडल ऑफिसर एवं अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सचिव ओपी विजयवर्गीय सहित मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार, ईश्वर शर्मा, मनीष परमार, गोवर्धन सिंह आंजना सहित आनंदक अनुपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान विजय वर्गीय द्वारा बताया गया कि राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार ग्राम मदकोटा विकासखंड बड़ोद का चयन आनंदग्राम के रूप में किया गया है। साथ ही समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के पहले कार्य दिवस में चयनित शासकीय विभाग में अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं प्रत्येक शनिवार को हायर सेकेंडरी स्कूलों में आनंद सभा का आयोजन किए जाने की रूपरेखा तैयार की गई । साथ ही जिला मुख्यालय सहित आनंद ग्राम मदकोटा में आनंदम केंद्र स्थापना बाबत रूपरेखा तैयार की गई।