आगर-मालवा, 10 दिसंबर। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने शनिवार को कृष्ण वाटिका आगर में आयोजित पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण का निरीक्षण कर समस्त स्वास्थ्य गतिविधियों पर आशा कार्यकर्ता से चर्चा की गई।
कलेक्टर वानखेड़े ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, सभी आशा कार्यकर्ता अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पात्र व्यक्तियों को स्वास्थ विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लाभ दिलवाए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों का टीकाकरण समय पर करवाए, कोई भी गर्भवती महिलाएं एवं बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे इसकी जवाबदारी आशा कार्यकर्ता की है। कलेक्टर ने कहा कि आशा कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि सभी गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव ही हो। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच अनिवार्य रूप से करवाई जाए। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को नियमित पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने आशाओं से सवाल-जवाब भी किए। साथ ही NCD व HBYC के के बारे में तथा प्रशिक्षण सामग्री के बारे में चर्चा की।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस मालवीय, डीसीएम राकेश पड़ियार, संस्था प्रमुख लोकेश तोमर ,संस्था समन्वयक सोनू तिवारी,उनके सहयोगी स्टाफ वह मास्टर ट्रेनर इत्यादि मौजूद रहे ,