आगर-मालवा,11 दिसंबर। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत पुराना जिला चिकित्सालय में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, टीबी का इलाज होने पर पूर्णत: ठीक हो सकती है, सभी प्रशिक्षणार्थी यह सुनिश्चित करें, कि अपने आसपास के घर एवं कॉलोनी में कोई भी टी.बी. का पेशेंट नहीं रहे, क्योंकि टीबी का एक भी पेशेंट घर एवं समाज के लिए नुकसानदाई है, टीबी से ग्रसित व्यक्ति कई व्यक्तियों में इस रोग के लक्षण पैदा करता है, इसलिए जन जागरूकता लाकर लोगों को टीबी के प्रारंभिक लक्षण होने पर जांच करवाने हेतु प्रेरित करें।