आगर मालवा। सोमवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की (कानड़) चाँदनगांव सेक्टर बैठक का आयोजन कलमोई माताजी मन्दिर पर आयोजित की गई। बैठक में चाँदनगांव सेक्टर की जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रेम सिंह चौहान मौजूद थे। जिला समन्वयक चौहान ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि शासन की तमाम योजनाएं जो नगर एवं ग्राम स्तर पर संचालित हो रही है। उन योजनाओं का सही क्रियान्वयन होना साथ ही समितियों की कार्य योजना, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना आदि योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आम व्यक्तियों तक योजना कैसे पहुंचे। उसका प्रचार प्रसार कैसे किया जाए आदि जानकारियां बैठक के दौरान दी गई। जिला समन्वयक ने बताया कि प्रदेश के किसी भी गांव शहर मे वहां का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक ज़ब तक वहा का विकास पुरुष स्थानीय न हो, वहा की स्थानी समस्या और उनके समाधान की उपयुक्त जानकारी उन्हीं के पास होती है। वही न्यूनतम संसाधनों से किस प्रकार समुचित लाभ प्राप्त किया जाए इसका भी आकलन स्थानीय लोगों द्वारा ही किया जाता है।
सेक्टर बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य, नवांकुर समिति के सदस्य मौजूद थे।