आगर मालवा । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के करीब 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 15 दिसंबर 2022 से कलमबंद हड़ताल पर जाने का मूड बना चुके हैं इसी के तहत 12 दिसंबर को शाम 4 बजे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय आगर मालवा पर संविदा कर्मचारीयो द्वारा इकट्ठा होकर मांगो के न मिलने के विरोध स्वरुप काले गुब्बारे छोड़े, कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने 5 जून 2018 में नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 फ़ीसदी वेतनमान दिए जाने के लिए कई विभागों पर यह नीति लागू की, यह नीति कई विभागों में तो लागू हुई लेकिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को इसका लाभ कई धरना प्रदर्शन करने के बाद भी प्राप्त नहीं हुआ। इसी के तहत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं संघ के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है अगर 14 दिसंबर तक शासन द्वारा मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो दिनांक 15 दिसंबर से जिले के समस्त कर्मचारी कलमबद्द हड़ताल पर चले जायेंगे।