आगर-मालवा, /शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में 14 दिसम्बर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों की टीम ने लघु नाटिका के माध्यम से ऊर्जा की बचत के उपाय बताए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता के निर्देशन में एस डी जी -7 अंतर्गत महाविद्यालय में ऊर्जा संवर्धन गतिविधि के संदर्भ में कक्षा बी ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अभिषेक राठौर, पूजा बोढाना, गुनगुन गवली, विशाखा बेगाना, हिमांशी सिसौदिया, दीपक मेहर व पंकज भिलाला द्वारा ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है, स्वयं एवं राष्ट्र हित में, ऊर्जा की बचत करें यह संदेश देते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की। विद्यार्थियों के दल ने ऊर्जा की बचत हेतु लोगों को अपने घर, ऑफिस, दुकानों में एलईडी व सीएफएल बल्ब का उपयोग करने, आवश्यक नहीं होने पर बिजली उपकरणों को स्विच ऑफ करने, अधिक स्टार रेटिंग के बिजली उपकरण उपयोग करने, फ्रिज व ए.सी.,पंखे व कूलर आदि का उचित उपयोग कर बिजली बचाने के उपाय प्रभावी तरीके से बताए गए। ऊर्जा साक्षरता प्रभारी सुश्री हेमलता पारस द्वारा ऊषा एप की जानकारी प्रदान की गई जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ऊर्जा बचत के महत्व और दैनिक जीवन में ऊर्जा के उपयोग में कमी और वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके प्रभाव को बताया गया। प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा के व्यय और अपव्यय संबंधी प्राथमिक जानकारी हो, साथ ही ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऊषा एप संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। लघु नाटिका समूह के विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन हेमलता पारस द्वारा किया गया तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के द्वारा प्रकट किया गया। एनएसएस इकाई व आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रंजू गुप्ता, प्रो. सुशील कटारिया, डॉ आशा सिसौदिया, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार शर्मा, डॉ रेखा कौशल, डॉ स्मिता देराश्री, सुश्री दीप्ति लोदवाल, डॉ गोविंद पाटीदार, डॉ हंसराज पाटीदार, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ राकेश परमार, डॉ रविन्द्र गोश्वामी, अनिल पाटीदार सहित समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।