मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में नवनिर्मित तीर्थयात्री सेवा सदन एवं विश्राम ग्रह का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न

आगर मालवा। मध्य प्रदेश तीर्थ स्थान मेला प्राधिकरण भोपाल तथा मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा विश्व प्रसिद्ध पितांबरा सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में नवनिर्मित तीर्थयात्री सेवा सदन एवं विश्राम गृह का भव्य लोकार्पण समारोह बुधवार को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष, म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल आशुतोष तिवारी (केबिनेट मंत्री दर्जा) के अतिविशिष्ट आतिथ्य एवं अध्यक्ष, तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण भोपाल माखनसिंह चौहान (केबिनेट मंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अतिथियों ने नवनिर्मित तीर्थयात्री सेवा सदन एवं विश्राम गृह का फीता काटकर विधिवित् लोकार्पण किया। अध्यक्ष चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीर्थयात्री सेवा सदन एवं विश्राम गृह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सेवा सदन बाहर से माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा के लिए बनाया गया है, इससे श्रद्धालुओं को माँ बगुलामुखी की पूजा अर्चना के बाद या पहले रूकने की सुविधा मिलेगी। जो श्रद्धालु बहुत दूर से आते हैं उन्हें निवास करने एवं भोजन की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडे, सभी सुविधाएं एक साथ सभी को मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास कर मंदिर परिसर में सुविधाएं की जा रही है। अध्यक्ष, म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल तिवारी ने भी समारोह का सम्बोधित कर मंदिर प्रांगण में ही श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर दिया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुसनेर विक्रमसिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, जिलाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी, दिलीप सकलेचा, जनपद अध्यक्ष नलखेड़ा श्रीमती केशरबाई मुकेशकुमार चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंतिम विजय सोनी, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, अशोक लोढा, दिनेश परमार, हरिनारायण यादव,ओम मालवीय, डॉ. गजेन्द्र सिंह चद्रंवात, प्रेम यादव, सज्जनसिंह कलारिया , मुकेश केलकर , डॉ सौरभ जैन, राजेश बैरागीआदि उपस्थित थे। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण दिलीप सकलेचा ने दिया ,गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने भी संबोधित किया, संचालन रजनीश स्वर्णकार ने किया तथा आभार गोवर्धन बेदिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live