आगर मालवा। शनिवार को अपनी समस्याओं से अवगत कराने आई सीनियर प्रीमैट्रिक बालिका छात्रावास आगर की छात्राओं से कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा संवाद किया गया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम बालिकाओं की समस्या सुनते हुए उनका निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया । इसके पश्चात छात्राओं से संवाद करते हुए कलेक्टर ने पूछा कि आपने कभी कलेक्टर कक्ष देखा है, बालिकाओं के नहीं कहने पर कलेक्टर ने स्वयं बालिकाओं को कलेक्टर कक्ष ले जाकर पूरे कक्ष का भ्रमण करवाया तथा उनकी जिज्ञासा व रुचि जानी। कलेक्टर ने छात्रों से पूछा कि बड़े होकर क्या बनोगे, छात्राओं द्वारा अपने जवाब में कलेक्टर, एसपी व अन्य प्रशासनिक पदों पर आसीन होने के बारे में बताया। जिस पर कलेक्टर ने छात्राओं को प्रशासनिक सेवा में आने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत एवं निरंतर प्रयास से उसे प्राप्त किया जा सकता है इसलिए जीवन में एक लक्ष्य बनाएं और उसे प्राप्त करने के लिए अपना हंड्रेड परसेंट दें। कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि अपने छात्र जीवन का सदुपयोग करें, हमेशा जीवन में कुछ अच्छा और नया करने की सोच और समझ अपने अंदर पैदा करें। छात्र जीवन का सदुपयोग कर ही हम हमारे आगामी जीवन को सुखी एवं सुंदर बना सकते है।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राएं वर्षा, विद्या, कविता आदि ने कलेक्टर से सवाल-जवाब भी किए, कलेक्टर द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त मन व कड़ी मेहनत से उसे प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।