आगर-मालवा। सुशासन सप्ताह अन्तर्गत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ थीम पर मध्यप्रदेश राज्य के आगर-मालवा जिले के चारों विकास खंड सुसनेर, नलखेड़ा, आगर एवं बड़ौद के 56 गांवों में आज 20 दिसम्बर को सुशासन शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की 116 शिकायतों का मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया।
जिले के ग्राम खेरिया सुसनेर, सुसनेर, पिपालिया सेत, सेमली, गुर्जरखेड़ी, सेमली नलखेड़ा, गोयल, सुमराखेड़ी, कांकरिया, गंगापुर, खेलागांव, भीमाखेड़ी, मोड़ी, खजूरी बड़ौद, भादवा, बोरखेड़ी, कांवल, छायन, मनासा, सोयतखुर्द, रामनगर, उंचवास, चाचाखेड़ी, दावतपूर, झलारा, भीमाखेड़ी, सुमराखेड़ी, आवर, कंठालिया, बराह, पचेटी, लोलकी, चिपिया, खिमाखेड़ी, मथूराखेड़ी आदि गांवों में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा शासन की योजनाओं में लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त किए एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।