आगर-मालवा/जिला आयुष अधिकारी डॉ महेश चन्द्र कंडारिया के निर्देशन में आयुष क्लिनिक आगर मालवा द्वारा आज शुक्रवार को ग्राम आवर के माध्यमिक विद्यालय परिसर में निःशुल्क मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम आवर श्रीमति सुगन बाई, विशेष अतिथि प्रेम सिंह बगड़ावत,गोवर्धन सिंह बगड़ावत उपस्थित रहे जिनका स्वागत जिला आयुष अधिकारी डॉ महेश कंडारिया द्वारा किया गया।शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा धन्वंतरि पूजन कर किया गया ।
शिविर में डॉ सुनील शर्मा द्वारा योग एवं आहार विहार की जानकारी देते हुए योग को दैनिक जीवन मे लाने की सलाह दी,डॉ शिवानी चौरासिया द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना की जानकारी दी डॉ प्रमोद तिवारी डॉ पंकज राठोर के द्वारा मरीजो का परीक्षण कर निशुल्क आयुर्वेद औषधि वितरित की गई। शिविर में त्रिकटु चूर्ण , आयुष रक्षा किट की वितर्सं किया गया शिविर में वातरोग ,आम वात संधि वात ,त्वचा रोगों के मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में औषधि संयोजक जाकिर अंसारी , मेहरबान मालवीय, गोपाल शर्मा, रन्नो बाई, सुनीता पोरवाल, गौरव सेन अंसारी एवं राधेश्याम ने औषधि वितरण में सहयोग किया।शिविर में 352 रोगियों की जांच कर औषधि दी गयी। साथ ही औषधि पोधो का वितरण भी किया गया शिविर में ayush qure app के बारे में भी जानकारी दी गई