भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन टाफी, खिलौने बाट दी बधाईयां


कानड़। चावड़ा ग्राउंड नलखेड़ा रोड़ पर चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के चौथे दिन नन्दउत्सव में बडी संख्या में भक्ती रस में डूबे श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनन्द लेटे हुए भाव से कथा का श्रवण किया। कथा के चौथे दिन कथा सरस पंडित हरिओम जी महराज ने व्यासपीठ से कथा की शुरूआत शिव पार्वती विवाह प्रसंग को विस्तार से वर्णन करते हुए कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मना कर कथा को विराम दिया। कथा को विस्तार देते हुए महाराज जी ने नरसिंह अवतार,, वामन अवतार,ऋषि मनु आदि के अवतार के प्रसंग को बताते हुए कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
नंदघर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारों के साथ हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव
कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ समूचा पांडाल गूंज उठा,टोकरी में छोटे से नंदलाला को बिठाकर जब पंडाल में लगाया गया तो फूलों और तालियों के साथ कृष्ण लला का स्वागत कर बधाइयां दी गई। वही व्यासपीठ से कथावाचक द्वारा गाए जा रहे हैं मधुर भजनों पर पंडाल में उपस्थित सभी भक्तों झूमते हुए कृष्ण भक्ति में लीन हो नजर आए। कृष्ण जन्म उत्सव की खुशी में समूचे पंडाल में मिठाइयां लड्डू और मखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। कथा विराम पर चावड़ा परिवार द्वारा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कथा पंडाल में बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live