आगर’-मालवा। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए समग्र आईडी जरूरी होती है, जिले में समग्र आईडी बनाने अथवा संशोधन का कार्य अभियान के रूप में चलाया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को समग्र आईडी बनवाने एवं संशोधन के लिए परेशान नहीं होना पड़े, यह निर्देश कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को दिए। कलेक्टर ने कहा कि समग्र आईडी की जरूरत लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, जाति प्रमाण-पत्र, छात्रवृत्ति, खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए पड़ती है। जिले में गांवों में शिविर लगाकर मैदानी अमले से समग्र आईडी संशोधन का कार्य पूर्ण करवाएं, जो व्यक्ति बाहर से आकर जिले में निवास कर रहे हैं और यदि उनके समग्र आईडी में संशोधन है,तो संबंधित सीईओ जनपद एवं सीएमओ से संपर्क कर संशोधन करवाया जाए। समग्र आईडी संशोधन कार्य की सतत समीक्षा कार्यवाही पूर्ण करवाएं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की तथा शिकायतों की संख्या में वृद्धि होने पर संबंधित विभाग प्रमुखों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि आगामी दो दिवस में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का समाधानकारी निराकरण करते हुए प्रगति लाई जाए, आगामी दो दिवस में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर संबंधित विभाग प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा की सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली शिकायतों का उसी दिन निराकरण दर्ज कर दें, शिकायतें अगले दिन के लिए लंबित नहीं रखें, विभाग प्रमुख स्वयं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की मानिटरिंग करते हुए शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना की समीक्षा करते हुए सामाजिक न्याय विभाग, सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत निर्धारित तिथियों में विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाने हेतु शासन निर्देशानुसार तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निद्रेश दिए कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सभी स्कूल, आंगनवाड़ी एवं छात्रावासों के बच्चो का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए। यदि बच्चों में कोई नेत्र संबंधी या अन्य बीमारी है तो उनका उपचार भी करवाएं। स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्चों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों एवं सीएम राईज स्कूलों के निर्माण कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करवाएं।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि विभाग अंतर्गत संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग अंतर्गत संचालित सभी पोर्टल की अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करें तथा प्रतिदिन, साप्ताहिक दर्ज होने वाली जानकारियां अनिवार्य रूप से दर्ज करवाते हुए पोर्टल अद्यतन रखे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गांवों में जितने भी सीसी रोड बने हैं, उनके दोनों ओर नालिया बनवाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेजे जाएं। बैठक में भू अधिकार योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित को दिए गए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह,एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी। सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।