आगर-मालवा। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने खादी ग्रामोद्योग आगर द्वारा नगर पालिका टाउन हॉल में 7 से 19 जनवरी 2023तक आयोजित खादी ग्राम उद्योग मेले का शनिवार को फीता काटकर एवं महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा विशेष अथिति के रूप में कार्यक्रम उपस्थित रहे। शुभारंभ उपरांत कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से मेले परिसर का भ्रमण कर सामग्रीयो के स्टालों पर जाकर जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपनी आवश्यकतानुसार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मेले से सामग्री खरीदे। कलेक्टर द्वारा भारतीय खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने एवं जन जन तक पहुंचाने हेतु जिले के सभी नागरिक मेले में उपस्थित होकर विशेष छूट के साथ सामग्री खरीदने का आह्वान भी किया गया।खादी उत्पादों पर मिलेगी विशेष छूट
प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बताया कि जिले विशेष छूट के साथ मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह मेला प्रतिदिन सुबह 11ः45 से रात्रि 09ः00 बजे तक रहेगा। जिसमे भारतीय खादी को बढ़ावा देने के लिए एवं खादी के उत्पादनों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से खादी वस्त्रों पर 20+10+10 कुल 40 प्रतिशत तक एवं विंध्यवेली के उत्पादनों पर 20+10 कुल 30 प्रतिशत तक की विशेष छूट मिलेगी। मेले में खादी वस्त्रों के कई प्रकार सूती खादी, रेशमी खादी, ऊनी खादी, पॉलीस्टर खादी तथा साथ ही विंध्यवेली के कई उत्पाद जैसे शहद, हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला, आम का आचार, मिक्स आचार, मुरब्बा, शेम्पू, कच्ची धानी का शुद्ध तेल, पापड, हेयर आयल, हर्बलवॉश, चंदन पाउडर, अगरबत्ती, आँवला केंडी, हर्बल साबुन, मेहंदी, हेयर कलर आदि कई प्रकार के उपयोगी सामग्री उपलब्ध है। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण पवन फूल फकीर, सहित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा ने किया एवं आभार प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जगदीश पांडे ने माना।