आगर-मालवा/कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए 90 आवेदकों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं से अवगत करवाया, कलेक्टर ने मौके पर निराकरण योग्य आवेदनों का तत्काल अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन की समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को निराकरण के लिए सौंपे गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदिका श्यामबाई निवासी आगर ने निजी दुकान के पास अनावेदक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने हेतु आवेदन दिया, आवेदिका ने बताया कि अनावेदक द्वारा दुकान के समीप में अवैध कब्जा कर सांची पार्लर खोला जा रहा है, अवैध कब्जा हटवाया जाए। इसी तरह आवेदिका अनिता चौहान निवासी आगर ने आदिम जाति विभाग में पदस्थ उसकी माता की मृत्यु हो जाने पर अनुदान एवं पीएफ की राशि तथा अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने, रेखाबाई निवासी गुड़भेली ने अनावेदक कैलाश शर्मा द्वारा आम रास्ते पर अवैध तरीके से निर्माण कर रास्ता अवरूद्ध करने पर अवैध निर्माण हटवाकर रास्ता खुलवाने, आवेदक मदनलाल ने आवासीय पट्टा के लिए पात्र होने पर अयोध्या बस्ती आगर में पट्टा प्रदान करवाने, आवेदक गोपाल कुम्भकार निवासी आगर ने स्वामित्व की 04 बिघा कृषि भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर कब्जा दिलवाने, भंवरलाल निवासी सनावदा ने उद्यानिकी विभाग की प्याज भंडारण योजना की राशि की दिलवाने, अन्नुकुंवर निवासी कोहडिया ने भूमि का सीमांकन करवाने एवं भूमि पर आने-जाने का रास्ता दिलवाने, चांदसिंह निवासी भिड़ोन ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, हिन्दूसिंह यादव ने नगर पालिका परिषद् नलखेड़ा से सेवानिवृत्त होने पर अवकाश नगदीकरण करवाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने सभी आवेदकों के आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवेदनों की जांच करते हुए निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।