आगर -मालवा, 17 फरवरी।
नलखेड़ा नगर में शासन द्वारा आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में रूसा परियोजना उच्च शिक्षा विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित परीक्षा हाल, कान्फ्रेंस हाल एवं इंचार्ज रूम लागत राशि 10514000 का भवन का लोकार्पण के साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने अन्तर महाविद्यालय, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऐसे प्रतिभागियों एवं खिलाड़ियों को सुसनेर- नलखेड़ा विधायक राणा विक्रम सिंह, नगर पंचायत नलखेड़ा अध्यक्ष अंतिम विजय सोनी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गोवर्धन लाल रावल, क्रीड़ा अधिकारी अनिल पिपलोदिया, डॉ जितेन्द्र चावरे, डॉ सर्वेश व्यास, बलवंत सिंह दांगी, अलमीना कुरैशी सहित सम्माननीय गणमान्य अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेंडबाल – रोहित धाकड़ , संभाग स्तरीय खो -खो -गोपाल भिलाला एवं नीरज , क्रिकेट प्रतियोगिता – राजा बाबू मालवीय, तैराकी प्रतियोगिता – राहुल बरेठा, एथलेटिक्स प्रतियोगिता – यशपाल सिंह सोनगरा, प्रियंका सुमन एवं कमल सिंह, महाविद्यालय स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रश्नमंच- रामेश्वर परमार, भाषण- अरविंद गुर्जर, निबंध- अनिता सूर्यवंशी, निबंध- आशुतोष सोनी, एकल नृत्य- करिश्मा सुमन, रांगोली- राधा जोधा, पोस्टर मेकिंग- हेमलता प्रजापति, पोस्टर मेकिंग- दीपांशी जैन इत्यादि को सम्मानित किया।
Next Post