आगर मालवा। आगर मालवा ज़िले के कानड़ में नगर परिषद अध्यक्ष पति द्वारा महिला पार्षद के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि वर्तमान में नगर परिषद में भाजपा से शिप्रा बाई बाबूलाल बीजापारी अध्यक्ष के पद पर काबिज़ है। जहाँ नगर परिषद में उनके पति बाबूलाल बीजापरी सब काम देख कर दिशा निर्देश कर्मचारियों को दे देते है। कानड़ नगर परिषद में अध्यक्ष बने अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है और कई शिकायते अब तक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वर्तमान अध्यक्ष को कांग्रेस के जीते पार्षदो का स्पोर्ट होने से अध्यक्ष के पद पर काबिज हुई है। जब कि भाजपा के पार्षद वर्तमान मे सरकार बनाने को काफी थे। इसके बाद भी नगर परिषद में भाजपा के अध्यक्ष का विरोध खुद भाजपा के पार्षद कर रहे है। हाल ही में भाजपा पार्षद विजयलक्ष्मी माली के साथ अध्यक्ष पति बाबूलाल बीजापरी ने कार्यलय में अभद्रता की उस को लेकर पार्षद ने पुलिस थाने पर आवेदन दिया साथ ही आगर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी लिखित मे शिकायत कि है। विजयलक्ष्मी माली ने बताया कि मेरे साथ जो अध्यक्ष पति ने अभद्रता कि, उस की शिकायत मेरे द्वारा थाने पर और जिला कलेक्टर को कि है। कार्यवाही नहीं होती है तो भोपाल जा कर मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे।