आगर मालवा। संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण हेतु जल एवं मिट्टी संग्रहण के लिए पूरे प्रदेश में समरसता यात्रा आयोजित की जा रही है जिला आगर मालवा में यात्रा का आगमन 1 अगस्त को तनोडिया में हुआ और 2 अगस्त को आगर व विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करते हुए नलखेड़ा जनसंवाद के पश्चात यात्रा देर रात्रि करीब 8 बजे के लगभग कानड़ नगर में राजवाड़ा चौक पर पहुंची जहां पर यात्रा का बड़े धूमधाम के साथ स्वागत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण के द्वारा किया गया। उसी दौरान नगर परिषद के द्वारा भी बैनर पोस्टर लगाकर पुष्पमाला और फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का उद्देश्य था कि सभी जगह से यात्रा भ्रमण कर संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण को लेकर यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही है। उसमें यात्रा का नगर में भी प्रवेश हुआ। पचलाना रोड पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर जिला महामंत्री ओम मालवीय अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मधु गहलोत मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह दरबार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बिजापारी, सोयत मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह सोंधिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान, विकासखंड समन्वयक प्रकाश चंद्र शर्मा मदन लाल मालवीय सत्यनारायण सोनी नगर विकास प्रस्फुटन समिति से आशीष शर्मा,महेश सूर्यवंशी, डी. एस आर्य, संतोष शर्मा और अन्य आगर जिले के यात्रा में मौजूद थे। यात्रा चोमा स्थित लखुंदर नदी पहुंची जहां पर आगर जिले की यात्रा का समापन हुआ तो वहीं से शाजापुर जिले के जन अभियान परिषद और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने यात्रा की अगवानी की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।