तालाब मे किया गब्बुसिया मछलियों का संचलन
आगर मालवा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ,जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती प्रेमलता डाबी के निर्देशानुसार एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश निगवाल के मार्गदर्शन में डॉ अर्पित जैन मेडिकल ऑफिसर, खंड विस्तार प्रशिक्षक भगवान सिंह डगवाल के द्वारा कानड़ के शिव पहाड़ी स्थित देवनारायण तालाब में गब्बू सिया मछलियों का संचालन किया गया l डॉ अर्पित जैन के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ के अंतर्गत आने वाले सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर जहां पर छोटे तलाब , बावड़ी, डबरी , जल स्त्रोत में गब्बू सिया मछलियों 18000 का संचलन एएनएम सी एच ओ एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया l
डॉ अर्पित जैन मेडिकल ऑफिसर के द्वारा बताया गया कि गब्बूसिया मछलियों के द्वारा पानी में उपस्थित मच्छर के लारवा को नष्ट करती हैं जिससे मच्छर के उत्पत्ति में कमी आती है और मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया फाइलेरिया इत्यादि रोग की रोकथाम में की जा सके l इसी प्रकार मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश निगवाल एवं महेश भिलाला के द्वारा परसु खेड़ी तालाब में मछली डाली गई।