आगर मालवा 04 अगस्त। मतदाता जागरूकता वाहन द्वारा जिले की विधानसभा आगर एवं सुसनेर के गांवों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिसमें 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन मतदाता को अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन करने व ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर फार्म नंबर 6 में आवेदन कर ऑनलाइन नाम जुड़वाने हेतु जागरूक किया जा रहा । इसके साथ ही जागरूकता वाहन द्वारा एलईडी पर मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
आगर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को ग्राम कराडिया, बापचा, आमला, महुडिया, पांचारुंडी, सालरी, लखमीखेड़ा, काशीबडिया आदि गांव के मतदान केंद्र पर मतदाताओं को जागरूक किया।