आगर-मालवा, 14 अगस्त/ समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा सोमवार को जामफल के पौधों का वितरण कर रोपण कराया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर उपस्थित रही।
कार्यक्रम के तहत आजीविका मिशन द्वारा समर्थित कंपनी समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी के परिसर में पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर 01 हजार किसानों को जामफल की उन्नत नस्ल एल 49 के पौधों का वितरण किया गया। कलेक्टर सिंह ने अपने संबोधन में पर्यावरण को लेकर की जा रही पहल का स्वागत किया तथा सभी से पर्यावरण सुरक्षा का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने किया तथा आभार व्यक्त समर्थ संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर समर्थ संस्था के सदस्य, समूह महिलाएं, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने समर्थ के परिसर का भ्रमण कर संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।