तनोड़िया निप्र – क्षेत्र में कम वर्षा के चलते किसने की मुख्य फसल सोयाबीन को पानी नहीं मिलने के कारण फसल खराब होने की कगार पर आप पहुंची, सभी किसानों के चेहरे मायूस हो चुके हैं! इसी के चलते तनोडिया यादव मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर मैं विराजमान बाबा भोलेनाथ की मूर्ति को ग्रामीणों ने वर्षा की कामना को लेकर, टैंकर द्वारा जलमग्न कर दिया गया ग्रामीणों द्वारा की कामना को लेकर उज्जैनी की जा रही है, पूरे नगर के लोग गांव के लोग खेत पर जाकर भोजन बनाते हैं, तथा कई मंदिरों में भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान को मनाने का जतन किया जा रहा है! मंदिर समिति से जुड़े कालू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 वर्ष से मैं देख रहा हूं बरसात कम होने के कारण महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ ग्राहक को जल मग्न किया है तब पर्याप्त मात्रा में किसानों को पानी बरसात के रूप में मिला है हम सभी ग्रामीणों ने भी यही आप बाबा महाकालेश्वर भगवान से की है ताकि सोयाबीन की मुख्य फसल को पर्याप्त पानी मिल जाए जिससे आगे की खेती भी अच्छे से हो!इस दौरान
हीरालाल यादव, मनोहर सिंह, लक्ष्मण सिंह आचार्य,कृष्णपाल सिंह, चंदर मालवीय, कालू यादव, सोमेश गोस्वामी आदि मौजूद थे!