आगर मालवा । आगर विधायक विपिन वानखेड़े को आगर पुलिस ने अल सुबह नजरबंद कर हिरासत में लिया है , विधायक विपिन वानखेड़े ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बयान दिया था की किसानों की नष्ट हुई फसलों को लेकर सरकार ने सर्वे करवाकर यदि मुआवजा नहीं दिया तो कांग्रेस यात्रा का आगर जिले में विरोध करेगी ,इसे लेकर पुलिस ने उन्हें सुबह हिरासत में लिया है , आपको बता दे की भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज आगर जिले में प्रवेश कर रही है , जिसमे मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया यात्रा की अगुवाई कर रहे है , वहीं आज बड़ोद में भी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत की एक सभा प्रस्तावित है , तो बड़ी खबर इस वक्त की , विधायक विपिन वानखेड़े को पुलिस ने नजरबंद किया है, ओर उन्हें पुलिस ने घर से लेकर कोतवाली में बिठाया है , तो बड़ी खबर आगर से ,