आगर-मालवा, 16 सितम्बर। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को आजीविका उत्पाद मेले का भ्रमण कर समूह महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री की सराहना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर पी वर्मा भी उपस्थित रहे। अतिथियों को मेले का भ्रमण जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने कराया।
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत अंतर्गत तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया गया है। 15 सितंबर से शुरू हुए इस मेले में महिला समूह द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन सह विक्रय स्टाल लगाए गए है। अतिथियों ने समूह महिलाओ के उत्पादों की सराहना करते हुए बाजार में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मेले में मसाले, अचार, दालें, आटा, चिप्स, बड़ी, पापड़, समूह महिलाओं द्वारा निर्मित साबुन, शैंपू, सर्फ, अगरबत्ती ,जैविक खाद, चूडियां, चादरें, शोपीस सहित कई चीजे आकर्षण का केंद्र बनी है।