आगर मालवा। शनिवार को पटवारी संघ के आह्वान पर आगर से नलखेड़ा के लिए चुनर यात्रा निकाली गई। जिस मे जिले के समस्त पटवारी मौजूद रहे। आप को बता दे कि प्रतिदिन पटवारी गण के द्वारा धार्मिक ,सृजनात्मक ,रचनात्मक ,सामाजिक जागरूकता ,पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जैसे स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, वर्षा हेतु हवन पूजन, भजन कीर्तन एवं निराश्रितों को भोजन कराना,रक्तदान उसी श्रृंखला में शनिवार को अपनी हड़ताल के चलते माँ बगलामुखी नलखेड़ा के लिए 101 मीटर की चुनर यात्रा का आयोजन किया गया। जो बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से आरंभ हुई जहाँ पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष करण सिंह यादव तथा पूर्व विधायक गोपाल परमार द्वारा चुनरी का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। चुनरी यात्रा प्रभारी पंकज बाजपेयी, नरेंद्र विश्वकर्मा, अजय भदौरिया, सुरेश सिंह राजपूत, शुभम रघुवंशी,ऋषभ जैन,परमांनद त्यागी,गौरव शर्मा,बृजेन्द्र शर्मा को बनाया गया था। जिन्होने यात्रा को मार्ग में सेवाएं प्रदान की एवं ग्रामीणजनो द्वारा टोलक्याखेड़ी, पिलवास, एवं नलखेड़ा में यात्रा का स्वागत एवं चुनरी पूजन किया। वही हवन एवं पूजन की व्यवस्था मोहित नागर,जगदीश पाटीदार,शिव पाटीदार,गोरधन शर्मा द्वारा की गई।मुरली गुर्जर द्वारा ढोल एवं डीजे की व्यवस्था कर यात्रा को संगीतमय बनाया गया। वरिष्ठ पटवारी चेनसिंह मेवाड़ा तथा प्रदेश प्रवक्ता पंकज वाजपेयी द्वारा बताया गया की शुभम शर्मा द्वारा माता का ध्वज हाथ में लेकर पैदल यात्रा का संचालन किया गया। साथ ही नितिन रघुवंशी,रणजीत गर्ग, राकेश शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, परमानन्द मालवीय बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा तक 30 किलोमीटर पैदल लेकर चुनर यात्रा ले गए। इनके सहित शुभम रघुवंशी, पंकज बाजपेयी, नरेंद्र विश्वकर्मा निकिता शर्मा ,रूपाली रघुवंशी, मोनिका पचौरी,कृष्णा सूर्यन,आकांशा सोनी,स्वाति शर्मा, सोमा गोयल आदि द्वारा हवन करवाकर अपनी मांगों के संबंध में मां बगुलामुखी से प्रार्थना की। इस अवसर पर महेश मालवीय,जयभानसिंह राजपूत,राधेश्याम जादमे,नारायणसिंह मालवीय,लाखन राजपूत राजेश शर्मा,अशोक कटारिया,संदीप जोशी,मनोहर तालविया,मनीष कारपेंटर जिले के अधिकांश पटवारी उपस्थित रहे।गतदिवस भी संघ की महिला पटवारी रूपाली रघुवंशी,दिव्या उपाध्याय,सृष्टि जैन,आकांक्षा सोनी,मोनिका पचौरी,भावना मालवीय,चेतना मंगल,चंचल टटवाडे,कृष्णा सूर्यन द्वारा रंगोली बना कर एवं मेहंदी लगा कर अपनी मांगो का प्रदर्शन किया गया था।