आगर मालवा, 17 सितम्बर। आगर-मालवा जिले में इस वर्ष मानसून अवधि में अब तक 853.3 एमएम औसत वर्षा हो चुकी है। तहसीलवार दर्ज वर्षा में सर्वाधिक वर्षा तहसील आगर में 970 एमएम तथा तहसील सुसनेर में सबसे कम 647 एमएम दर्ज की गई है, जबकि तहसील बडौद एवं नलखेड़ा में क्रमशः 929 एवं 859 एमएम वर्षा हुई है।
बीते 24 घंटे में 11 एमएम वर्षा
जिले में रविवार की सुबह 8:00 बजे तक बीते 24 घंटे में 11.1 एमएम वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें तहसील आगर में 12 एमएम, बडौद में 23 एमएम, सुसनेर में 6.4 एमएम तथा नलखेड़ा में 3 एमएम वर्षा दर्ज की गई।