आगर मालवा । मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों में चुनाव तारीखों के एलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है , ऐसे आयोग भी अपनी कसावट कसते हुए नजर आ रहा है, मंगलवार को आगर जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने राजस्थान बॉर्डर सहित जिले की सीमा का निरीक्षण किया , जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने को लेकर आयोग के निर्देश अनुसार सभी राज्यों की सीमा पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा जिसे लेकर हमने स्टेटिक सर्विलेंस टीम का गठन भी कर लिया है यह टीम जिले के सीमावर्ती इलाकों की निगरानी करेगी , राज्य की सीमा और जिले की सीमा पर चेकिंग अभियान चलाएगी, जिसमे चुनाव प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध सामग्री पर रोक लगाकर उसपर कार्रवाई करेगी , इसी प्रकार के जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों में अलग अलग चेक प्वाइंट भी बनाए गए है , निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने भी कानून सीमावर्ती जगहों का निरीक्षण किया , इस मौके पर आगर सीएसपी एमएल कुशवाह,एसडीएम सत्येंद्र बैरवा , व अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।