बड़ोद।आगर जिले के बड़ोद में विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासनिक सरगर्मियां तेज हो गई है इसी को लेकरआदर्श आचार संहिता के चलते जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह बड़ोद से 8 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश व राजस्थान सीमा का ओचक निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की सीमा पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।जिससे सीमा पार से आने-जाने वाहनों पर नजर रख पड़ताल की जा सके।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल की गई। औचक निरीक्षण के बाद निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस थाना बडौद पहुंचे जहां थाना अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए गए। कि सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जाए। तथा जांच के दौरान अवैध शराब अवैध हथियार की तस्करी के मामलों में बदमाशों के विरुद्ध धर पकड़ कर कडी से कड़ी कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सत्येंद्र बैरवा, सीएसपी मोती लाल कुशवाह, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।