आगर-मालवा, 12 अक्टूबर/ ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘मतदान मेरा अधिकार है और जिम्मेदारी भी’आदि स्लोगन का जिलेभर में दीवार लेखन एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रांगोली बनाकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मतदान की तारिख का व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं में जागरूकता लाई जा रही है। गुरूवार को आंगनवाड़ी केन्द्र नानूखेड़ी, जामली ,जमुनिया बड़ोदिया, टुंगनी,कल्याखेडी,पिपलिया माना,पिपलिया घाटा,भदवासा, मारू बरडिया, एवं बहका पर मतदान जागरूकता रांगोली बनाकर महिला मतदाताओं को 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। साथ ही मतदाताओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई।