आगर- मालवा, 14 अक्टूबर। जिले का प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं लोकतंत्र की मजबूती में भागीदार बने इस लक्ष्य को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में स्वीप प्लान अंतर्गत गत विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान वाले क्षेत्र में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है, उसी के अंतर्गत अर्ध घुमक्कड़ एवं पलायन करने कालबेलिया समाज के मतदाताओं के निवास डेरा गणेशपुरा तहसील सुसनेर में मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला स्वीप नोडल ओपी विजयवर्गीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर राजेश शाक्य के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
सम्मेलन अवसर पर सीईओ श्रीमती कौर द्वारा ग्रामीणों से आवाह्न किया गया कि व्यापार के दौरान मतदाता दिवस 17 नवंबर को अपने क्षेत्र में आकर मतदान करना है एवं निर्भीक होकर बगैर प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना है। जिसपर उपस्थित जनमानस द्वारा हाथ उठाकर सहमति प्रदान की गई । महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं अंत में सुश्री कौर द्वारा समस्त मतदाताओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम का संचालन BLO दिनेश भिलाला द्वारा किया गया।