रिपोर्ट पिंटू बैरागी
बड़ोद।
शासकीय महाविद्यालय बड़ौद में मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वंदना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।कार्यशाला के प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, विशेष अतिथि जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर सिमरनप्रीत कौर ,जिला स्वीप नोडल अधिकारी ओ.पी.विजय वर्गीय द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्री प्रदीप सैनी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यशाला में स्विप नोडल अधिकारी ओ.पी. विजय वर्गीय द्वारा निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा मतदाताओं को प्रदान की गई नवीन सुविधाओं से परिचित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार के शत् प्रतिशत उपयोग हेतु प्रेरित किया गया तथा निष्पक्ष ,दबाव एवं प्रभाव रहित मतदान की शपथ दिलाई गई। विशेष अतिथि हर सिमरनप्रीत कौर द्वारा मतदाताओं को मतदान संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिला स्वीप नोडल अधिकारी के द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.दीपिका शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री दुर्गा प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।