आगर मालवा,16 दिसंबर।आगर मालवा सह गल फाउंडेशन के द्वारा एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत देवास जिले के 50 किसानों ने परिहार जैविक फार्म पर एकदिवसीय प्रशिक्षण लिया। जॉन डियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थित एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के श्री गौरव दुबे एवं लक्ष्मी चरण जावर के द्वारा राष्ट्रीय प्रगतिशील किसान राधेश्याम परिहार के जैविक फार्म पर देवास जिले के किसानों ने जैविक खेती ,पोषण वाटीका, फूड प्रोसेसिंग इकाई, औषधि फसलों का प्रदर्शन, प्याज भंडार गृह,.वर्मी कंपोस्ट यूनिट, आदि का प्रशिक्षण लिया । परिहार ने रासायनिक खेती से मानव व पर्यावरण पर घातक परिणामों से किसानों को अवगत कराया व खेती में नवाचार करने व औषधिय फसलों की खेती अपनाने पर जोर दिया।