कलेक्टर- एसपी द्वारा जिला जेल के कैदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
कलेक्टर- एसपी द्वारा जिला जेल के कैदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा 90 दिवसीय सिलाई का प्रशिक्षण लेकर कैदी बनेंगे आत्मनिर्भर
आगर-मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जिला जेल आगर के कैदियों के लिए एमपीकोन लिमिटेड भोपाल द्वारा आयोजित किए जा रहे है 90 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुक्रवार को फीता काटकर शुभारंभ किया गया।गौरतलब है कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तीन माह के लिए सिलाई ट्रेड में 30 कैदियों के प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण शुभारंभ समारोह पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक जी. एल. ओसारी, जिला विकास प्रबंधक(नाबार्ड) एन.के. सोनी, जिला अग्रणी प्रबंधक दिलीप सिंह एवं राकेश चौहान जिला कार्यक्रम समन्वयक(एमपीकॉन) उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत जी. एल. ओसारी, राकेश चौहान, ओम प्रकाश अजमेरिया, मोहसिन अंसारी द्वारा पुष्प गुच्छ और फूल माला से स्वागत किया गया।
जिला कलेक्टर सिंह ने कहा कि कैदियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है जिससे कैदी जेल से छूटने के बाद अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कैदियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर जेल से जाने के बाद अपना आगे का जीवन अच्छे से बिताए तथा जो हुनर यहां से सीखा उसे अपनी आजीविका चलाने में काम ले। उन्होंने जेल के कैदियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए एमपी कोन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की एमपीकॉन संस्था द्वारा आगे आकर एक बहुत ही उत्तम कार्य की योजना बनाई गई , जो काफी सराहनीय है। प्रबंधक नाबार्ड एन. के. सोनी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन के कार्यक्रम होते रहने चाहिए क्योंकि इसके द्वारा हुनर को निखारा जा सकता है और रोजगार का सृजन भी किया जा सकता है एवं व्यक्ति अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकता है। जिला अग्रणी प्रबंधक दिलीप सिंह द्वारा बैंकिंग के बारे में बताते हुए कहा कि यदि बैंक संबंधित कोई कार्य हो तो हमारी बैंक हमेशा आप सभी लोगों के लिए तत्पर है। राकेश चौहान जिला कार्यक्रम समन्वय(एमपीकॉन) द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि हमारे यह जो प्रशिक्षण चलाया जा रहा है वह बहुत ही अच्छा रहे, प्रशिक्षण आर्थियों को सभी तरह के कपड़े बनाने में उनकी कटिंग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यक्रम में समस्त प्रशासनिक स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य प्रहरी रूपसिंह डॉक्टर कमल किशोर सागरीय, डॉक्टर परिहार, एवं एमपीकॉन के मास्टर ट्रेनर परवेज खान, मा. ट्रे. मोहसिन अंसारी, मा. ट्रे.सुधा सिंह, रुचिका नायक, ओमप्रकाश अजमेरिया, हरिनारायण यादव, एवं समस्त एमपीकॉन के स्टाफ प्रोग्राम में शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अंत में एमपी कौन से जिला संबंधित राकेश चौहान ने उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया।