प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कृषक रामप्रसाद सेन के लिए बनी मददगार
खुशियों की दास्ताँ
खाद, बीज खरीदने में मिल रही भरपूर मदद
आगर-मालवा – जिले के ग्राम ताखला के रहने वाले कृषक रामप्रसाद सेन के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेहद मददगार साबित हो रही है, योजना में नियमित रूप से प्राप्त हो रही राशि से वे अपनी खेती की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इसके लिए रामप्रसाद सेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
कृषक रामप्रसाद कहते है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को खेती के प्रति लगाव बड़ा है, योजना में मिलने वाली राशि से खाद-बीज जैसी तात्कालिक जरूरतों के लिए राहत मिल रही है। पहले की तरह अब किसानों को अपनी कृषि लागतों को पूरा करने हेतु किसी ओर पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। वे कहते है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2-2 हजार की तीन किस्तों में एक वर्ष में 6 हजार रुपये मिल रहे है, जिससे पूरा-पूरा सहयोग खेती में हो रहा है और मैं अपना पूरा मन लगाकर खेती कर रहा है।