सड़को पर गोमाता का घूमना, सनातन संस्कृति पर कलंक है- स्वामी गोपालानंद सरस्वती !!
आगर मालवा – निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में चल रही दिव्य श्री गो कृपा कथा के समापन दिवस पर साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी जी के गुरुदेव भगवान पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज ने कथा में पधारे श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़को पर गाय माता का घूमना भारत के गौरव के लिए ठीक नहीं है । सड़कों पर गोमाता का घूमना सनातन संस्कृति पर कलंक है ।
स्वामी जी ने कहा कि हम लोग 22 जनवरी को एक कलंक से तो मुक्त हो गए अर्थात हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर में स्थापना से तो हमारा एक कलंक तो दूर हो गया है लेकिन एक बहुत बड़ा कलंक भगवती गो माता की हत्या पर प्रतिबन्ध लगे तब जाकर हम हम कलंक मुक्त हो सकते है ।
स्वामी जी ने बताया कि आजादी अभी अधूरी है तक तक मेरे भोले बाबा और मैरी मैया सीमा से बाहर है तब तक हमारे लिए आजादी अधूरी है अर्थात जब तक कैलाश मानसरोवर व हिंगलाज माता के पास जाने के लिए हमें वीजा लेना पड़े ये हमारे लिए बहुत ही दुःख की बात है । हमारी पूर्ण आजादी तभी होगी जब हमारे भोले बाबा , मां हिंगलाज हमारी सीमा में आ जाएं ।
स्वामी जी ने कहां कि हम हर वर्ष शिवरात्रि तो बड़े धूम धान से मनाते है लेकिन हम ये भूल जाते है कि महादेव को प्रसन्न करने का पहला माध्यम नन्दी की सेवा और दूसरा गोमाता का दुग्ध शिवजी पर चढ़ाना इससे भगवान शिव प्रसन्न होते है । लेकिन हम शिवजी के सामने पाषाण के नन्दी से कान में जाकर अपनी मनोकामना की पूर्ति की मांग करते है लेकिन साक्षात नन्दी भगवान सड़को पर घूम रहें है ।
स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के लिए जो महत्त्वपूर्ण फैसले लिए यानि प्रति गोवंश 20की जगह 40 रूपए, आगामी बरसात से पूर्व मध्य प्रदेश की सड़को पर कोई भी गोवंश नहीं रहें उसके लिए बृहद स्तर पर स्थाई गोशालाओ का निर्माण व भारतीय नूतन वर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से मध्य प्रदेश के संरक्षण के लिए ” गो रक्षा वर्ष” मानने की घोषणा पर मुख्यमंत्री सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश सरकार का आभार जताया और श्रोताओं के एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य सालरिया में ,09अप्रेल 2024 से आयोजित एक वर्षीय गो आराधना महामहोत्सव में आगर सहित सम्पूर्ण क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया ।
कथा के समापन के अवसर पर कथा के मुख्य यजमान कैलाश माहेश्वरी, निलेश पटेल नगर पालिका अध्यक्ष एवं सहयोगी दानदाता अभय कुमार जैन रमन जैन, रमेश अटल ,बहादुर सिंह , चिपया गौशाला बबलू सेठ ,चिपीय गौशाला नेमीचंद भंडारी , निशांत शर्मा पुरुषोत्तम गुप्ता डॉक्टर संजय जामलिया ,डॉक्टर राहुल सेठिया ,नीरज अग्रवाल ,महेश माहेश्वरी, पवन जैन ,महेंद्रमाहेश्वरी सुमित मंगल ,राजेंद्र विश्वकर्मा, गोलू भाई टाइल्स वाले ,शरद पटेल जगदीश कसेरा ,ओम गर्ग ,हरि बल्लभ मूंदड़ा, नितिन जैन ज्वैलर्स ,राजेश देसाई ओम गोयल पटना गली, ओम गर्ग, अनूप सिंह परिहार ,डॉक्टर बालकृष्ण सोलंकी ,श्रीमती आभा जी चोपड़ा अविनाश मित्तल ,पंकज अटल ,महेश सोनी कपिल खंडेलवाल ,नरेंद्र मालानी, श्रीकांत राजेश मालानी, पंकज गुप्ता लेब, संतोष सोनी डॉक्टर कमल कारपेंटर ,मोहित परमार ,दशरथ सिंह तोमर ,महेश पाटीदार, रुपेश भावसार इन सभी यजमानों का उपरना पहनाकर आशीर्वाद दिया ।
दिव्य गो महिमा कथा के मुख्य यजमान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी , व नगर पालिक अध्यक्ष निलेश पटेल ने नगर के सभी गोभक्त माता बहिनों एवं देव तुल्य महानुभावों सहित नित्य गो भंडारा देने वाले विजय अटल एवं मित्र मंडल का आभार व्यक्त किया ।