बड़ोद।आगर जिले के बड़ोद में हिंदू मान्यता के अनुसार वसंत के आगमन के साथ ही रंगो का त्योहार होली मनाई जाती है। बच्चों के लिए होली का त्यौहार प्रहलाद और होलिका की कथा से जुड़ा हुआ है। इस दिन श्री हरि ने अपने भक्त की जान बचाई थी और होलिका उनकी कृपा से स्वयं जलकर भस्म हो गई थी। इसको लेकर वसंत की पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन कुंवारी बालिकाएं होली का पूजन कर गोबर से बने हार होली पर चढ़ती है। होली को लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिली लोग तलवार (खांडि) रंग पिचकारिया खरीदते हुए दिखाई दिए। आज होलिका दहन के साथी कल धूलंडी मनाई जाएगी। यहां नगर में कई जगह होली दहन का कार्यक्रम होगा जिसमें बैंक आफ इंडिया के पास होली दहन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। समिति के रवि झंझोट द्वारा जानकारी दी गई