लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल बीजानगरी की वृहद बैठक संपन्न 

 

हिम्मतसिंह तंवर की रिपोर्ट –

आगर मालवा। बीजानगरी मंडल कि बैठक में लोकसभा संयोजक जगदीश अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा है । भारतीय जनता पार्टी आगर ज़िले के मंडल बीजानगरी में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर मंडल के गणेश गौशाला में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक 2 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे संपन्न हुई

उक्त बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा संयोजक जगदीश अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की बात कही ओर कार्यकर्ता को बताया कि आपको बस योजनाओं के हितग्राही से संपर्क करके पार्टी के कार्यों को समझाना है।

बैठक में विशेष अतिथि भाजपा ज़िला अध्यक्ष चिंतामण राठौर , क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्दसिंह बरखेड़ी , ज़िला महामंत्री ओम मालवीय ,मण्डल प्रभारी अनिल मंडावरा, ज़िला पंचायत सदस्य सुरेश व्यास , पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह सेवाख़ेडी , महेंद्रसिंह गरबड़ा , जनपद सदस्य श्यामसिंह गरबड़ा , तेजुसिंह जामली मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कालूसिंह मदकोटा ने की ।

उक्त बैठक में किसान मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष तोफ़ानसिंह गरबड़ा
, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मेहरबानसिंह सिसोदिया , पिछड़ा मोर्चा मण्डल महामंत्री जगदीश वर्मा , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलसिंह गंगापुर , यु. मो. मण्डल महामंत्री प्रधान सिंह केशरिया , किसान मोर्चा मंडल महामंत्री नागुसिंह चौहान , सुरेश आँजना , गोकुलसिंह लाला , युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह कुंडीखेड़ा ,चेनसिंह ढाबला , भगीरथ शर्मा जामली ,बहादुरसिंह कुंडीखेड़ा , बलवंतसिंह गिरौली , मेहरबानसिंह , तोफ़ानसिंह रणायरा , तोफ़नसिंह राँपड़ी ,
गुमानसिंह खेरिया , बहादुरसिंह जामली , रामप्रताप आर्य, गोविंदसिंह चिकली , सरपंच – लालसिंह गरबड़ा , देवसिंह दाबढ़िया , मोहनसिंह बिनायगा , शिवसिंह चिकली , कमलसिंह हरनावदा , कपिल बगड़ावत, दिलीपसिंह आम्बा एवं सभी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बैठक का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री रामप्रसाद विश्वकर्मा ने किया एवं आभार वरिष्ठ नेता भगतसिंह आर्य ने माना। उक्त जानकारी मण्डल अध्यक्ष कालूसिंह मदकोटा ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live