आगर-मालवा, 04 अप्रैल/नवागत क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ जितेन्द्र सिंह राजपूत एवं उपसंचालक डॉ सव्यसांची तिवारी स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग उज्जैन के द्वारा आज जिला आगर-मालवा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया तथा बैठक लेकर विभागीय कार्यक्रमांं एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, डीएचआ डॉ. हरीष आर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी एन.एस परिहार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जे.सी. परमार, जिला मीडिया अधिकारी आर.सी. ईरवार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, डीपीएम राकेश चौहान, मनोज शर्मा, रानी उईके, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
बैठक में डॉ. राजपूत द्वारा जिले में चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की जानकारी एवं जिले में सपोर्ट स्टॉफ की चर्चा की तथा निर्देश दिए कि विगत वित्तीय वर्ष में ऐसे कर्मचारियों का भुगतान कोई लम्बित नहीं रहे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की एवं सीएमएचओ डॉ गुप्ता को निर्देश दिये की जिले में प्रति शनिवार को सेक्टर बैठको का आयोजन एवं माह में एक सभी ब्लॉक पर एक-एक बैठक आयोजित करे और इन बैठको में जिले के नोडल अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। बैठक में सभी अधिकारीयो को अवगत कराया की जिले के समस्त नोडल अधिकारी तथा बीएमओ एवं आरबीएसके चिकित्सक प्रति माह एटीपी प्रस्तुत करे। जिले के समस्त चिकित्सक जनहित मे उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनता के साथ अच्छा व्यवहार कर उचित सेवाएँ प्रदान करें। राज्य स्तर से प्रदाय मच्छरदानियो के वितरण के बारे में मलेरिया अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले मे वितरण की जा चुकी है।