.
रिपोर्ट। अक्षय राठौर ।
सुसनेर। भीषण गर्मी का दौर हे। इस गर्मी से नगर वासियो को भी एक दो होना पड़ रहा हे। लेकिन नगर सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। पिने के पानी के लिए जनता परेशानी झेल रही हे।
पहले से ही एक दिन छोड़ कर आते हैं नल –नगर में हालात ये हे की नल आते तों हे लेकिन एक दिन छोड कर, वही नलो में पानी कम दबाऊं से आने पर पानी वार्ड वासी समय पर नहीं भर पाते हे।
जिसकी शिकायत भी कई बार नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों से कर चुके हे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की, ये हालत नगर के कई वार्डो में देखने को मिले हे अब ज़ब गर्मी का सितम सत्ता रहा हे। ऐसे में नगर के कई वार्डो में 4 से 5 दिन हो गए पर नलों में पानी नही आया।
जनता हो रही परेशान– गर्मी के चलते जहाँ पानी की जरूरत आम इंसान को हर समय लगती हे। ऐसे में नगर परिषद की उदासीनता के चलते पिने का पानी भी समय पर नहीं मिल पा रहा हे। नगर के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से बेपरवाह अधिकारी-कर्मचारी जिसके चलते हालात ऐसे हुए की नगर की मूलभूत व्यवस्थाओं में भी अव्यवस्था बनी हुई है। आपको बता दे कि भीषण गर्मी का दौर जारी है लेकिन नगर परिषद ने नगर में एक भी प्याऊ अब तक नही लगाई है। नगर परिषद जनता से कई प्रकार के टैक्स तों वसूल करना जानती हे। लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ लीपा पोती क्यों?
वही नगर परिषद सीएमओ ओ पी नागर ने कहा की मेरी तबीयत खराब है। इसलिए मैं अभी बाहर हूं मैं आकर दिखवाता हू