राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के चुनाव लडने से देश भर में चर्चित राजगढ़ लोकसभा सीट*
क्या इस बार जनसंघ का गढ़ बचा पाने में सफल होगी भाजपा
*रिपोर्ट अक्षय राठौर*
सुसनेर l आज तक लोकसभा चुनाव के लिय सुसनेर विधानसभा क्षेत्र स्वर्गीय राजमाता विजयाराज्ये सिंधिया व स्वर्गीय हरिभाऊ जोशी का क्षेत्र माना जाता था । इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग के मात्र तीन दिन शेष है, यानी 7 मई को होना है, राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में आने वाली सुसनेर विधानसभा क्षेत्र पर इस बार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं की नजरें जमी हुई है ,एक वजह यह भी है , कि दोनों ही दल के नेताओं में सुसनेर विधानसभा में गुट बाजी भी देखी गई थी । इस गुट बाजी के कारण पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा , वही कांग्रेस इस जनसंघ के स्वर्गीय विजयराज्जे सिंधिया व स्वर्गीय हरि भाऊ जोशी का गढ़ को 20 वर्ष बाद दोनों ही दल अपनी जमीन को वापस पाने के लिए भाजपा व कांग्रेस ,पार्टी को कड़ी मेहनत करना पड़ रही है लंबे समय बाद कांग्रेस विधानसभा का चुनाव जीती है ,अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने वर्तमान कांग्रेस के विधायक भेरु सिंह परिहार जो सोंधिया राजपूत,समाज से आते हे। वही कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार , जो पाटीदार समाज से संबंध रखते हैं, कांग्रेस ने दोनों ही बड़ी समाज के बोटरो को सादा है , अब दोनो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं
सुसनेर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सुसनेर ,सोयत ,नलखेड़ा, में नगर परिषदों ,व जनपद पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। तों वहीं आगर जिला पंचायत पर भी भारतीय जनता पार्टी का कब्ज़ा हे।, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ने इस राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार रोडमल नागर को उम्मीद बनाया है , वही कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं दिग्विजयसिंह के चुनवा लड़ने से यहां राजगढ़ संसदीय क्षेत्र पर सब की निगाह टिकी हुई है। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र वैसे तो वर्षों से जनसंघ का गढ़ माना जाता है
*गुटबाजी के कारण पिछले दो चुनाव भाजपा हारी*
सुसनेर विधानसभा के दो विधानसभा का चुनाव में गुट बाजी के कारण भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा ,अब ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में पुनः अपना कब्ज़ा करने के लिए कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने में लगी हुई है इस संसदीय क्षेत्र से एक चरचीत चेहरा जो अपने बयान बाजी में हमेशा चर्चा में बने रहने वाले दिग्विजय सिंह को चुनाव लडने से सिट चर्चाओ में आ गई हे। ऐसे में आसान मानने वाली सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में कई बड़े-बड़े नेता की सभाओं से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है
बाहुल्य हे समाज
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रमुख जातीया समीकरण मजबूत हे। जिस में सोधीय राजपूत समाज, व पाटीदार समाज ,दोनों का बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है ,जो काफी समय जनसंघ को ही वोट देतो आ रही थी। किंतु भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी के कारण इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में भैरू सिंह परिहार जो सोंधिया राजपूत समाज से आते हे।सुसनेर विधानसभा को जितने में सफलत रहे हैं, अब देखना होगा कि जनसंघ का गढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम पर बचती, है या फिर दिग्गी की साख ।