कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांगी पुराने तहसील कार्यालय भवन के राजस्व वाले हिस्से की जानकारी |
आगर मालवा | शहर में स्थित पुराने तहसील कार्यालय भवन में जो एडीएम और तहसील कार्यालय संचालित हो रहे थे, उक्त कार्यालय उज्जैन रोड स्थित नए भवन में संचालित होने के बाद से उक्त भवन खाली है। यहां अन्य कार्यालय का संचालन कर इसे पुनः संचालित किया जा सकता है। इसके लिए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने उक्त भवन में जहां राजस्व कार्यालय संचालित होता था, उसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग से मांगी भी है। जानकारी मिलने के बाद भवन के राजस्व वाले हिस्से के रखरखाव और अन्य कार्य के लिए किसी अन्य विभाग को स्थानांतरित किया जा सकता है।
करीब एक वर्ष पूर्व यहां संचालित तहसील, एसडीएम और अन्य राजस्व विभाग के कार्यालय उज्जैन रोड स्थित नए भवन में संचालित हो चुके हैं और यहां चल रहे न्यायालय का कामकाज भी अब छावनी नाका चौराहा पर नए भवन में स्थानांतरित हो चुका है। इसके बाद उक्त भवन का राजस्व वाला हिस्सा पूरी तरह से खाली हो चुका है। भवन खाली रहने और देखरेख नहीं होने से कहीं जर्जर ना हो जाए, इसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा उक्त भवन की मांग भी कलेक्टर से की गई थी। इसके बाद भवन को लेकर कलेक्टर सिंह ने न्यायालय वाले हिस्से को छोड़कर जहां राजस्व कार्यालय संचालित होते थे, उस स्थान की जानकारी पीडब्ल्यूडी से मांगी है। वर्तमान में यात्री प्रतीक्षालय के प्रथम तल पर संचालित हो रहा नपा कार्यालय नगर पालिका आगर जिस भवन में संचालित होता था, वह भवन जर्जर होने के कारण करीब एक वर्ष से बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय जहां यात्रियों के ठहरने के लिए बनाया गया था, वहां संचालित किया जा रहा है, उक्त कार्यालय प्रथम तल पर होने के कारण यहां रोजमर्रा के लिए काम कराने आने वाले हितग्राहियों को प्रथम तल पर जाना पड़ता है। हितग्राहियों में दिव्यांग और बुजुर्ग भी रहते है।। ऐसे में उन्हें लिफ्ट के अभाव में प्रथम तल पर जाने में परेशानी होती हैं। यही नहीं जहां कार्यालय संचालित हो रहा है वह यात्री प्रतीक्षालय है और यात्रियों के ठहरने और अन्य सुविधाओं के लिए बनाए गए इस भवन का उपयोग भी कार्यालय संचालित होने से यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं हो पा रहा है। है। ऐसे में यदि उक्त पुराने तहसील कार्यालय को नगर पालिका को दिया जाता है तो भवन की देखरेख होने के साथ इसका संचालन हो सकता है।
जानकारी मांगी है
पुराने तहसील कार्यालय भवन में जहां राजस्व कार्यालय संचालित होते थे, उसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग से मांगी गई है। राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर